Breaking News

इन राज्यों में हो सकती है आंधी तूफान के साथ तेज बारिश, अलर्ट जारी

हम आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से मौसम में घोषित परिवर्तित हो गया है कुछ इलाकों में हल्की तो कुछ इलाकों में तेज बारिश हो रही है।मौसम विभाग की ताजा रिपोर्ट के अनुसार छत्तीसगढ़ बिहार तथा उड़ीसा के अधिकार क्षेत्र में तेज हवा के साथ बारिश होने की संभावना है।



बिहार में एक बार फिर से मौसम का मिजाज बदलने वाला है. मौसम विभाग (weather department) ने कई जिलों ममें आज ओला पड़ने का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि बिहार के कई जिलों में आज बारिश हो सकती है. और कुछ जगहों पर ओले भी पड़ सकते हैं. इस समय के मौसम में आप अपने स्वास्थ का विशेष ख्याल रखे. बनते विगड़ते मौसम में स्वास्थ को लेकर परेशानी ज्यादा होती है. आप ये न समझे की ठंढ़ खत्म हो गयी है तो हम गर्म कपड़े न पहने. आप अभी कुछ दिन और इंतजार करे।



मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट में बताया गया है कि बेगूसराय, नवादा, नालंदा,शेखपुरा, गया, खगड़िया, मुंगेर, भागलपुर, जुमुई, बांका, लखीसराय, भोजपुर, बक्सर, रोहतास, कैमूर, औरंगाबाद और जहानाबाद में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने कहा है कि इन जिलों में बारिश के साथ ओले भी गिरने के आसार हैं।


मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए यह भी कहा है कि सतह से तकरीबन 3 किलोमीटर ऊपर फ्रीजिंग प्वाइंट (Freezing point) बनने के कारण कई जिलों में ओले पड़ सकते हैं. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबित उत्तर बिहार के ऊपर टर्फ लाइन गुजर रही है. जिसके कारण पूर्वी उत्तर प्रदेश और उसके आसपास चक्रवाती हवा का क्षेत्र बना हुआ है. इसी कारण से बिहार में मौसम अपने सवाब पर है।

No comments