Breaking News

भारतीय एथलेटिक्स हिमादास ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाली पहली भारतीय महिला

चावल की खेती करने वाले खेडूत की बेटी हिमा दास आज अन्तर्राष्ट्रीय कक्षा पर अपना नाम तर्ज कर रही है। हिमादास
असम की कंधुलिमारी गांव की रहने वाली है।

वोह आईएएफ उंडर 20 एथलेटिक्स चैंपिनशिप की ४०० मीटर दौड़ स्पर्धा जितने वाली प्रथम भारतीय महिला है।
हिमा ने 400 मीटर की दौड़ स्पर्धा में ५१.४६ सैकंड का समय निकालकर स्वर्ण पदक जीता।


हिमादास ढिंग एक्सप्रेस के नाम से जानी जाती है।

दास अपने विद्यार्थी जीवन में लड़कों के साथ फुटबॉल खेल कर स्पोर्ट्स में अपनी रुचि बनाई थी । और वह फ़ुटबॉल में अपना करियर बनाना चाहती थी और भारत के लिए खेलना चाहती थी।


जवाहर नवोदय विद्यालय के शमशुल हक ने उन्हें दौड़ ने कि सलाह दी थी।

दोस्तो आप हमें कॉमेंट ओर फॉलो करके अपनी राय जरूर दें।

No comments