Back to back सुपरहिट फिल्में कर रहा है ये सुपर एक्टर, रिलीज को एक ओर तैयार
बॉलीवुड के वेर्सल स्टाइल अभिनेता अजय देवगन अभी के समय के हिट फिल्में देने की मशीन बन चुके है. उनकी इस साल रिलीज हुई 'तानाजी' ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़ दिए है. उनकी इस फिल्म ने 260 करोड़ रुपए से ज्यादा का कारोबार कर लिया है. वही 30 दिन के बाद भी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी खासी कमाई कर रही है।
तानाजी के बाद अजय देवगन के पास कई बड़ीफिल्में है. उनकी आने वाली फिल्मों की लिस्ट मेंभुज: द प्राइड ऑफ इंडिया, मैदान, सत्ते पे सत्ता रीमेक, गोलमाल 5, सिंघम 3, RRR जैसी कई फिल्में शामिल है. आज हम आपको अजय देवगन की उस फिल्म के बारे में बताएंगे जिसने रिलीज से पहले 263 करोड़ रुपए कमा लिये है।
दोस्तों आज हम सुपरस्टार अजय देवगन की जिस फिल्म की बात कर रहे है उसका नाम 'RRR' है. एस एस राजमौली के निर्देशन में बन रही RRR फिल्म में अजय देवगन अहम रोल निभाते नजर आने वाले है. बताया जा रहा है अजय देवगन इस फिल्म में लीजेंड भगत सिंह के किरदार को निभाते नजर आएंगे. अजय देवगन के अलावा इस फिल्म में जूनियर एनटीआर, राम चरण और आलिया भट्ट लीड रोल में नजर आएंगे।
तेलुगु, तमिल और हिंदी में एक साथ रिलीज हो रही RRR फिल्म का बजट करीब 350 करोड़ रुपए बताया जा रहा है. यह फिल्म अगले साल 8 जनवरी को रिलीज की जाएगी. बता दे कि ये फिल्म रिलीज से पहले करीब 263 करोड़ रुपए कमा चुकी है. रिलीज से पहले इस फिल्म के डिस्ट्रीब्यूटर राइट्स सोल्ड हो चुके है. जिसमे निज़ाम: 75 करोड़ (दिल राजू), कीडेड: 36 करोड़ (बल्लारी साई), यूए: 24 करोड़ (बल्लारी साई), ईस्ट: 18 करोड़ (भारत), वेस्ट: 14 करोड़ (प्रवीण & बन्नी वास), कृष्णा: 15 करोड़ रुपए (मयत्री नवीन), गुंटूर: 18 करोड़ (सुधाकर & यूवी वामसी), नेल्लोर: 9 करोड़ (यूवी वामसी) और ओवरसीज: 54 करोड़ शामिल है. अजय देवगन की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बाहुबली का रिकॉर्ड तोड़ सकती है।
दोस्तों अगर आपको हमारी यह जानकारी अच्छी लगी तो लाइक और कमेंट जरूर करे, ऐसी ही पोस्ट के लिए हमे फॉलो करना ना भूले
No comments