Breaking News

देवो के देव महादेव की कृपा से इस महाशिवरात्रि पर्व पर 59 साल बाद बन रहे हैं ऐसे योगजिससे आपकी किस्मत....

This Mahasivratri :- इस साल 2020 में इस बार महाशिवरात्रि का त्योहार 21 फरवरी को पूरे देश में बड़े धूमधाम ओर हर्षोल्लास से  मनाया जाएगा. आपकी जानकारी के लिए बता दे इस महाशिवरात्रि पर पूरे 59 साल बाद एक विशेष योग बन रहा है. इस योग को साधना-सिद्धि के लिए खास माना जाता है.भारतीय  ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक, ये शश योग  कहलाता है।


 इस दिन पांच ग्रहों (Planets) की राशि पुनरावृत्ति भी होती है. ज्योतिषाचार्यों (Astrologers) के मुताबिक, इस दिन शनि, चंद्र मकर राशि, गुरु धनु राशि, बुध कुंभ राशि तथा शुक्र मीन राशि में रहेंगे. बता दें कि इससे पहले ग्रहों की यह स्थिति और ऐसा योग साल 1961 में बना था. इस दौरान दान-पुण्य करने का भी विधान है।

ज्योतिषों का मानना है कि महाशिवरात्रि के दिन श्रद्धालुओं को ज्यादा से ज्यादा दान देने से पुण्य मिलता है।


इसके साथ ही महाशिवरात्रि के मौके पर साधु-संतों के साथ ब्राह्मणों और गरीबों को भोजन कराकर वस्त्र दान करना चाहिए. साथ ही गायों को हरा चारा खिलाना भी शुभ माना जाता है. महाशिवरात्रि के मौके पर पक्षियों को दाना डालने के साथ कुंडली लगाना भी शुभ माना जाता है. साथ ही पीपल को जल चढ़ाने से भी शुभ फल की प्राप्ति होतीहै.महाशिवरात्रि पर भगबान भोले व्रत करने से और उनकी आराधना करने से शिव खुश होते हैं और भक्तों की मनोकामना पूरी करते हैं. इस दिन शिवालयों में भोले के भक्त शिवलिंग का जलाभिषेक करते हैं. ज्योतिषाचार्यों का कहना है कि ज्योतिष शास्त्र में साधना के लिए तीन रात्रि विशेष मानी गई हैं. इनमें शरद पूर्णिमा को मोहरात्रि, दीपावली की कालरात्रि तथा महाशिवरात्रि को सिद्ध रात्रि कहा गया है।

इस बार महाशिवरात्रि पर चंद्र शनि की मकर में युति के साथ शश योग बन रहा है. श्रवण नक्षत्र में आने वाली शिवरात्रि व मकर राशि के चंद्रमा का योग ही बनता है. जबकि, इस बार 59 साल बाद शनि के मकर राशि में होने से तथा चंद्र का संचार अनुक्रम में शनि के वर्गोत्तम अवस्था में शश योग का संयोग बन रहा है. चूंकि चंद्रमा मन तथा शनि ऊर्जा का कारक ग्रह है।

आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो भोलेनाथ का नाम लेकर चैनल को फॉलो करें और कमेंट बॉक्स में जय भोले की लिख करें फोस्ट को shere करें।

No comments