Breaking News

सोनभद्र में 3000 टन सोना मिलने पर भारत की जनता को ऐसे मिलेगा लाभ, जानिए

भारत की अर्थ व्यवस्था के लिए सोने का स्थान भी महत्वपूर्ण रहता हैं. भारत सरकार के पास अभी जितना सोना हैं उतने सोने का 5 प्रतिशत ज्यादा हल्दी पहाड़ी में मिला हैं जो उत्तर प्रदेश के एक जिले में आता हैं. अब हम आपको बताते हैं की इतना ज्यादा सोना मिलने से भारत के अर्थव्यवस्था पर सीधा असर होगा।

लेकिन भारत सरकार अर्थात मोदी सरकार ने इसपर अपना हर्ष व्यक्त किया हैं. और बोला हैं की इसका फायदा सीधा जनता तक पहुचेगा जिससे हर किसी को लाभ होगा अब आपके मन में यह सवाल उठ रहा होगा की सोना भारत को अर्थव्यवस्था पर असर कैसे करता हैं तो निचे बताते हैं.

रिजर्व बैंक के पास होता हैं सोना - भारत सरकार की केन्द्रीय बैंक रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया के पास सोना रहता हैं जिसे बहोत ही कडाई के माध्यम से रखा जाता है. और जब भारत की आर्थिक तौर पर कोई संकट आता हैं. तो यह सोने का उपयोग किया जाता हैं. भारतीय केंदीय बैंक के पास अभी जितना सोना हैं. उससे 5 गुना अधिक अभी उत्तर प्रदेश में मिला हैं।

जनता को कैसे होगा लाभ - अर्थव्यवस्था पर सोना बहुत ही अच्छा प्रभाव डालता हैं भारत अब नौव्वे स्थान पर आ गया हैं. इस जरिये अब भारत आर्थिक स्थान तीसरा पर खड़ा हो गया हैं. लेकिन भारत के जनता को इसका लाभ सोने के भाव कम करके नहीं दिया जायेगा 2020 में सोने के भाव और आसमान पर चडेगा।

No comments