Breaking News

TVS :- अपना पहला इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर लॉन्च करने के साथ ही आई-क्यूब बना देश का पहला....


बजाज ऑटो के बाद अब टीवीएस भी अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर "आई-क्यूब" भारत में लॉन्च कर चुकी है। इस स्कूटर की कीमत 1.15 लाख रुपये रखी गई है। आपको बता दें की बजाज चेतक स्कूटर की कीमत 1 लाख से 1.5 लाख रुपये तक है। इस स्कूटर की खास बात इसका शानदार लुक है। यह स्कूटर फुल एलईडी लाइट से लैस है। इस स्कूटर में 4.4 किलो वाट का पावरफुल मोटर दिया गया है।


इस मोटर की बदौलत यह स्कूटर 78 किमी/घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है। एक बार चार्ज करने पर यह स्कूटर 75 किलोमीटर दूर तक जा सकता है। 0 से 100 की रफ्तार पाने में इस स्कूटर को मात्र 4.2 सेकंड का समय लगता है और 5 घंटे में इस स्कूटर को फुल चार्ज किया जा सकता है। इस स्कूटर की खास बात यह है इसमें कंसोल को स्मार्टफोन से कनेक्ट होने वाला फीचर दिया गया है।

इससे फ़ोन में कॉल या मैसेज और नोटिफिकेशन को स्कूटर के कंसोल पर देखा जा सकता है। साथ ही इस स्कूटर से जुड़ी जानकारियां जैसे कि लोकेशन और बैटरी बैकअप भी स्मार्टफोन पर देखा जा सकता है। तो ये स्कूटर आपको कैसा लगा हमें जरूर बताएं और ऐसे ही ऑटो अपडेट के लिए हमारे चैनल को फॉलो करना न भूलें।

No comments