Breaking News

सोते समय अगर मुँह से निकलती है लार तो, जरूर जानिए ये उपाय

हेलो फ्रेंड्स आपने कई बार गौर किया होगा कि बहुत से लोगों के मुंह से सोते समय लार निकलती है और तकिया गीला हो जाता है, जगर आप भी उन्हों लोगों में से एक हैं तो आपके लिए ये जानना बेहद जरूरी है कि ऐसा क्यों होता है,आज हम आपको इसी के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं।


सोते समय इस वजह आती है लार

बहुत से लोगों में नाक से संबंधित एलर्जी और कुछ खाने पीने की चीजों से होने वाली एलर्जी के चलते अधिक लार का निर्माण होता है, जिस वजह से लार बहती है, शरीर में लार बनाने वाले अलग से ग्लैंड्स होते हैं, जो सोते समय अधिक लार का निर्माण करते हैं, कई लोगों में एसिडिटी के कारन भी लार निकलने लगती है।

 कुछ घरेलू तरीकों से इससे छुटकारा पाया जा सकता है।

 उपाय

1- दो से तीन तुलसी की पत्तियांचबाकर पानी लें, ऐसा हर रोज 2-3 बार करें, लार बहने की समस्या दूर हो जाएगी।

2- फिटकरी को पानी मिलाकर उस पानी से कुल्ला करने से भी ये प्रॉब्लम दूर हो जाती है।

3- दिन में एक या दो बार दालचीनी की चाय पीने लार बहने की समस्या खत्म हो जाती है

4- खाना खाने के तुरंत बाद एक चम्मच आंवला पाउडर खाकर पानी पीने से सोते समय लार बहने की समस्या दूर हो जाती है।

दोस्तो बताये गए इन उपाय को करने से लार आने की समस्या से छुटकारा मिल जाता है । 

No comments