Breaking News

प्यार की सबसे अनमोल 5 कहानी तेरे सिबा कौन रहता है मेरे दिल में ..


1. तुझे देखे बिना तेरी तस्वीर बना दूँ, तुझे मिले बिना तेरा हाल बता दूँ। मेरी मोहब्बत में इतना दम है कि, तेरी आँखों के आँसू अपनी आँखों से गिरा दूँ।

2. इस इश्क ने हमें मगरूर कर दिया, हर खुशी से बहुत दूर कर दिया। सोचा नहीं था कभी हमें इश्क़ होगा, पर आपकी नजरों ने मजबूर कर दिया।

3. वो मुझ तक आने की राह चाहता है, लेकिन मेरी मोहब्बत का गवाह चाहता है। खुद आते जाते मौसमों की तरह है, और मेरे इश्क़ की इन्तहा चाहता है।

4. उसकी झील सी आंखों में डूब जाने का दिल करता है, उसके प्यार में तबाह होने का दिल करता है। कदम बहक रहे हैं और दिल धड़क रहा है, उसकी तो मोहब्बत में मिट जाने का दिल करता है।

5. तेरे सिवा कौन रहता है मेरे दिल में, मैंने तो रूह भी गिरवी रख दी है तेरी चाहत में।


No comments