दुनिया के सबसे छोटे बन्दर के बारे में जानना आपके लिए है बेहद जरूरी आपकी सबसे छोटी उंगली पर भी बैठ सकता है
दोस्तों आपने बंदर तो देखे ही होंगे मगर क्या आप जानते है हम आपको ऐसे बंदर के बारे मै बताए जो आपकी 1 ऊँगली पर आसानी से बैठ जाता है शायद आपका जवाब हा होगा तो चलिए शुरू करते है।
दोस्तों ये प्यारा सा बंदर आपको नज़र आरहा होगा ये इतना छोटा है की आपकी पहली ऊँगली पर आसानी से बैठ सकता है और ये कोई आम बंदरो की तरह नहीं है इसका वज़न केवल 100 ग्राम होता है येदिखने मै बोहोत प्यारा लगता है और मासूम भी मीडिआ के अनुसार बोहोत पहले यूनाइटेड किंगडम चेस्टर चिड़िया घर मै दुनिया का सबसे छोटा बंदर पैदा हुआ था आपने काफ़ी भयंकर बंदर देखे होंगे जो काफ़ी खतरनाक होते है मैने भी देखे है मगर इतना छोटा बंदर मैंने बोहोत पहले देखा था।
ये दक्षिण अमेरिका के पशिचम अमेज़न नाम के जंगलो मै देखने को मिलते है ये बंदर हमारी पहली ऊँगली से भी छोटा है इसकी ऊंचाई 15 सेमी है और इसकी पूँछ 20 सेमी लंबी होती है ये बंदर अपना सिर 180 डिग्री तक घुमा लेते है जिससे ये अपनी और आने वाली चीज को आसानी से देख लेते है।
No comments