गदर एक प्रेम कथा :- सारे सिग्नल तोड़ पाकिस्तान पहुँचे सनी देओल के इस ट्रक की बिगड़ चुकी है हालात देखें तस्वीरें
लाहौर (पाकिस्तान):- साल 2001 में सनी देओल और अमीषा पटेल स्टार फिल्म गदर रिलीज हुई थी, जो बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। आपको बता दें कि इस फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद भी किया था ।दर्शक आज भी इस फिल्म को देखना पसंद करते हैं। इस फिल्म का हर सीन और हर गीत लोगों को काफी पसंद आता है, फिल्म की कहानी भारत और पाकिस्तान के बंटवारे पर आधारित थी।
आज हम आपको इस फिल्म में इस्तेमाल किए गए सनी देओल के ट्रक के बारे में बताने जा रहे हैं l आपको बता दें कि इस फिल्म में सनी देओल ने तारा सिंह का किरदार निभा रहा था। तारा सिंह एक सामान्य ट्रक ड्राइवर था l लेकिन आपको पता है कि इस फिल्म के बाद उस ट्रक का क्या हुआ।
इस फिल्म को रिलीज हुए 18 साल से भी ज्यादा का समय हो गया है, इतने सालों बाद सनी देओल का यह ट्रक चंडीगढ़ में मिला है l आपको बता दें कि इस ट्रक के आस पास रहने वाले लोगों का कहना है कि फिल्म की शूटिंग के बाद ट्रक का कोई इस्तेमाल नहीं किया गया ।आज वह ट्रक के गैराज में यूं ही पड़ा हुआ सड़ रहा है।
इस ट्रक की तस्वीरें देखकर आपको यह पता चल गया होगा कि सिर्फ ट्रक के टायर और कांच ही सही सलामत है, बाकी पूरे ट्रक पर जंग लग चुकी है l साथ ही आप इस तस्वीर में अच्छी तरह से ट्रक का नंबर भी देख सकते हैं। ट्रक को देखकर लगता है कि फिल्म की शूटिंग के लिए ट्रक मालिक को तगड़ी रकम मिली होगी। इसी कारण उसने एक ट्रक का रिपेयर नहीं करवाया होगा, वैसे इस फिल्म के एक सीन में सनी देओल ट्रक को ठोक देते हैं l तभी से ताकि हालत खराब हो गई होगी, जिसे रिपेयर करवाना ट्रक मालिक ने अच्छा नहीं समझा होगा।
No comments