Breaking News

पति पत्नी और वो के बीच के चुटकलों में छिपा है आपकी हँसी का राज इन्हें पढकर आप खिलखिला कर हँसने लगेंगे


जोक नम्बर 1 :

पत्नी : पूजा किया करो बड़ी बड़ी बलाएँ दल जाती हैं।
पति : हाँ , तेरे बाप ने बहुत की होगीं ,उसकी टल गई और मेरे पीछे लग गई।
उसके बाद पति की बेलन और झाड़ू से पूजा हुई और चप्पल जूते से प्रसाद भी मिला।

जोक नम्बर 2 :



टूर पर रहने वाले सेल्स ऑफीसर को पत्नी ने कहा :
आप इतने नयी जगहों पर जाते हो कभी तो मुझे भी ले जाया करो।
बहुत दिनों से पत्नी की जिद के बाद बैंकॉक की ट्रिप पर वो पत्नी को साथ ले गया।

एयरपोर्ट से निकल के बढ़िया होटेल के रूम में पहुंचे।
पति ने कहा : अच्छा तो मैं फ्रेश हो जाता हूँ, सुबह जल्दी से उठ के बीच पे घूमने चलेंगे।

ऐसा कहकर डिनर का ऑर्डर के साथ-साथ सुबह 6 बजे का वेक-अप कॉल भी बुक करा दिया।

डिनर के बाद थके हुए साहब और उनकी पत्नी मस्त सो गये।
सुबह 6 बजे वेक-अप कॉल की घंटी बजी।
साहब करवट बदलते हुए नींद में बोले : वही चुड़ैल का फ़ोन होगा, रहने दे मत उठा।


पत्नी : किस चुड़ैल का ?
पति : अरे यार मेरी बीवी और कौन, तुम भी ना कभी कभी बेवकूफों जैसी बातें करती हो।
आगे बेचारे उस पति के साथ इतना बुरा हुआ कि मैं बता नहीं सकता।
जोक नम्बर 3 :


मुन्ना दौड़ा दौड़ा मम्मी के पास आकर बोला : मम्मी, पड़ोस वाले अंकल की बाईपास हो गई।
मम्मी : अरे, आज सुबह ही तो देखा था, तब तो ठीक थे।
फिर तुरंत पड़ोसी को फोन लगाया तो पता चला कि
उनकी काम वाली बाई बारहवीं पास हो गई है।


No comments