अगर आपने भी किया है किसी से सच्चे दिल से प्यार तो आप भी अपने आप को नही रोक पाएंगे इन शायरी को पढ़ने से
लव शायरी,दर्द भरी शायरी, गम भरी शायरी तथा तन्हा शायरी पढ़ने के लिए आप हमें ऊपर दिए पीले बटन पर क्लिक करके फॉलो करें।
नई शायरियां: ख़ुदा के लिए अपनी नज़रों को रोको..
जिसको चढ़ जाय तेरे हसरत ए मोहब्बत का नशा,
फिर जहाँ में क्या नशा कैसा नशा किसका नशा।
तुम्हें सोच कर सोना तुम्हें सोच कर उठ जाना,
कितना आसान हैं ना तुम्हारा कुछ न होकर भी तुम्हारा ही रहना।
महके महके से रहते हैं खुशबू से तेरी,
तुम बन के इत्र बिखर गये हो मुझमें कही।
कुछ इस तरह से जुड़े हैं हम दोनों,
बिछड़े तो जी ना पाएंगे।
हमारी शायरियों को लाइक जरुर करें।
आपको कौन सी शायरी सबसे ज्यादा अच्छी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं?
No comments