Breaking News

RBI द्वारा 2000 के नोटो में छापने को लेकर की गई कमी कही इनके बन्द होने का संकेत तो नही अगर हाँ तो हो जाये सावधान


एक समय भारतीय रिजर्व बैंक ने कहा कि 2000 के नोट की छपाई का कार्य बंद हो गया था। रिजर्व बैंक ने कहा कि इस वित्तीय वर्ष में एक भी 2000 के नोट की छपाई नही हुई हैं।




वित्त वर्ष 2016-17 के दौरान 2,000 रुपये के 3542.991 मिलियन नोट छापे गए थे। अगले वर्ष, 111.507 मिलियन नोट छापे गए। लेकिन जब बात आती है, तो 2018-19 में केवल 46.690 मिलियन नोट छापे गए।

यदि आपने पूछा कि 2000 के नोटों में गिरावट क्यों हुई, तो 2000 के नोटों के कारोबार में गिरावट आई।
साथ ही, बड़े बैंकनोटों के व्यापार से काले बाजार में वृद्धि होगी। इसे कम करने के लिए भी यह निर्णय लिया गया। यह तस्करी और अवैध गतिविधियों को भी कम करता है।
RBI की ओर से ऐसा कोई निर्देश नहीं आया है कि 2000 का नोट बंद हो रहा है, लेकिन ये मात्र अपवाहें हैं और इनमे किसी तरह की कोई सच्चाई नहीं है।

No comments