Breaking News

इस प्रकार की गलती से कही आप ना हो जाये हैक साइबर क्राइम से बचने के अचूक उपाय

दोस्तों जैसा हम सब जानते हैं कि हम कुछ भी सर्च करने के लिए सीधा गूगल खोल लेते हैं। लेकिन ये ज़रूरी नहीं होता कि आप जो भी गूगल पर सर्च कर रहे हैं वह सब बिलकुल सही ही है। लेकिन  आजकल कुछ ऐसी चीजें हैं जिन्हें आप गूगल पर सर्च करने से परेशानी में आ सकते हैं।



तो चलिए जानते हैं इनके बारे में

online बैंकिंग वेबसाइट

दोस्तों हम आपको बता दें कि कभी भी अपने बैंक की ऑनलाइन बैंकिंग वेबसाइट को गूगल पर सर्च ना करें। ऐसा आप तभी करें जब तक आपको उसका सही URL ना पता हो। क्योंकि आप ऑफिशियल वेबसाइट की जगह अपने बैंक का LOGIN पासवर्ड किसी फर्जी वेबसाइट पर डाल दें|  जिससे हैकर्स आपकी डिटेल का गलत फायदा उठा सकते हैं।



 sosal मीडिया login पेज

दोस्तों अगर आप भी सोशल मीडिया का यूज करते हैं| जरा सावधान रहे। सोशल मीडिया को  एक्सेस करने के लिए हमेशा डायरेक्ट उसका URL लिखें। गूगल पर किसी भी सोशल मीडिया का login पेज सर्च करना खतरा हो सकता है। 

दोस्तों आपको कैसी लगी ये  जानकारी आप हमें कमेंट करके बताएं ओर फॉलो करें हमारे न्यूज़ चैनल को जिससे हम आपको दे सके नई अपडेट ।

No comments