मंदी की मार में भी मारुति ले आयी न्यू वेरिएंट 8 हंड्रेड देखते ही बनती है इस खूबसूरती
अगर आप भी नहीं गाड़ी खरीदना चाहते है। तो यह गाड़ी आपके लिए बेहतर हो सकती है ।मारुति सुजुकी ने अपनी एंट्री लेवल हैचबैक ऑल्टो का नया मॉडल हाल ही में लॉन्च किया है। कंपनी ने इसे 3 वेरिएंट में लॉन्च किया है जिसमें LXi, VXi और Std है। न्यू ऑल्टो की शुरुआती कीमत 2.94 लाख रुपए है। तो आइए जानते हैं 7 सेफ्टी फीचर्स के साथ आई न्यू ऑल्टो, कीमत 2.94 लाख रूपए से शुरू।
ये है सेफ्टी के 7 फीचर्स:
दोस्तों ऑल्टो के स्टैंडर्ड मॉडल में ड्राइवर एयरबैग, ईडीपी और एबीएस रियल पार्किंग सेंसर, ड्राइवर और को- ड्राइवर सीट बेल्ट, रिमाइंडर अलर्ट सिस्टम के साथ स्पीड अलार्म भी दिया गया है।
ये है ऑल्टो के सभी वैरीअंट की कीमतें:
ऑल्टो 800 Std: 2.94 लाख रुपए
ऑल्टो 800 LXi: 3.50 लाख रुपए
ऑल्टो 800: VXi: 3.72 लाख रुपए
दोस्तों मारुति ऑल्टो 2019 की फ्रंट प्रोफाइल कोकंपनी ने नए तरह से डिजाइन किया गया है। जिसमें नई ब्लैक ग्रिल दी गई है। कंपनी ने ग्रिल में हेक्सागोनल पेटर्न दिया है जो देखने में काफी स्पोर्टी लुक देता है।
नई ऑल्टो कार 6 कलर्स में अपटाउन रेड, सिल्की सिल्वर, सुपीरियर वाइट, मोजिटो ग्रीन, ग्रेनाइट ग्रे और ब्लू कलर में उपलब्ध है। हाल ही में कंपनी ने K10 का अपडेट मॉडल भी लॉन्च किया है।
No comments