आखिर कौन सा बल्लेबाज पड़ेगा इस टूर्नामेंट में भारी आमना सामना होगा भारत की रन मशीन से
22th अगस्त से भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट श्रृंखला शुरू होने वाली है। इस सीरीज में 2 टेस्ट मैच खेले जाने वाले हैं। भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली का वनडे में प्रदर्शन बहुत ही शानदार रहा है। उन्होंने तीन मैचों में 2 शतक लगाए हैं। टेस्ट में भी उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है।
शाई होप ने खेले हैं 29 टेस्ट, देखें 29 मैचों के बाद होप और विराट में कौन है ज्यादा खतरनाक
वेस्टइंडीज टीम के बल्लेबाज शाई होप के आंकड़े भी बहुत ही शानदार है। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में और बाकी सभी फॉर्मेट में भी खूब रन बनाए है। शाई होप ने टेस्ट करियर में अब तक 29 मैच खेले हैं। चलिए हम 29 टेस्ट मैचों के बाद होप और विराट के आंकड़ों पर नजर डालते हैं और जानते हैं कि दोनों में से कौन ज्यादा खतरनाक बल्लेबाज है।
टेस्ट करियर में शाई होप के आंकड़े
शाई होप ने अब तक 29 टेस्ट मैच खेले हैं और 54 पारियों में बल्लेबाजी की है। उसने 28.06 की औसत के साथ 1459 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 42.76 का रहा है। शाई होप ने अपने करियर में 2 शतक और 5 बेहतरीन अर्धशतक भी लगाए हैं। होप का सर्वोच्च स्कोर 147 रनों का रहा है। वेस्टइंडीज के लिए टेस्ट में शाई होप एक बेहतरीन बल्लेबाज बन कर उभर कर आए हैं।
टेस्ट करियर के शुरुआती 29 मैचों में विराट कोहली के आंकड़े
विराट कोहली ने अपने टेस्ट करियर के शुरुआती 29 मैचों की 51 पारियों में बल्लेबाजी की थी। विराट ने 39.47 की औसत के साथ और 50.07 के स्ट्राइक रेट के साथ 1855 रन बनाए थे। विराट कोहली ने 6 शतक और 9 अर्धशतक भी लगाए थे। कोहली का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 119 रनों करा था। इसके बाद अब तक कोहली ने 25 शतक लगाए है।
No comments