Breaking News

जिओ टेलीकॉम को अकेले ही टक्कर दे रही एयरटेल नेटवर्क कम्पनी


नेटवर्किंग कम्पनी एयरटेल को नेटवर्किंग की दुनिया मे अपने कदम जमाये हुए लंबा अरसा हो गया है लेकिन एयरटेल ने बखूबी टेलीकॉम मार्केट में अभी भी अपनी मजबूत पकड़ बनाई हुई है. हालांकि जियो टेलीकॉम के आने के बाद से टेलीकॉम मार्केट में काफी उथल-पुथल हुई थी. उत्तल पुथल के चलते कई सारी कंपनियां टेलीकॉम मार्केट से हमेशा के लिए ओजल हो गई. लेकिन एयरटेल कंपनी टेलीकॉम मार्केट में जियो को लगातार चुनौती देती नजर आ रही है. एयरटेल ने इस बार फिर से 224 दिनों की वैलिडिटी वाला नया ऑफर प्रस्तुत कर दिया है. चलिए विस्तार से जान लेते हैं कि ग्राहकों को क्या लाभ मिलेगा।





Airtel ने 224 दिनों वाले नये प्लान से मचा दी है धूम, अब नये प्लान से जियो को बड़ी चुनौती



एयरटेल कंपनी का यह नया ऑफर 4G हॉटस्पॉट ग्राहकों के लिए उपलब्ध करवाया गया है. एयरटेल के इस प्लान से जियो तथा वोडाफोन के ऑफर्स को जबरदस्त चुनौती मिल सकती है. एयरटेल कंपनी के इस ऑफर में एयरटेल ग्राहकों को 224 दिनों की लंबी वैलिडिटी मिल जाएगी. प्रतिदिन डाटा लिमिट की बात की जाए तो इस ऑफर में एयरटेल ग्राहकों को हर रोज 1.5 जीबी डाटा उपलब्ध करवा दिया जाएगा. मतलब साफ है कि एयरटेल ग्राहकों को इस ऑफर में टोटल 336 जीबी डाटा मिल जाएगा।



एयरटेल कंपनी लगातार जियो को चुनौती देने के लिए कोई ना कोई ऑफर प्रस्तुत कर रही है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एयरटेल कंपनी द्वारा 4G हॉटस्पॉट के प्लान में भी बदलाव किए हैं. जानकारी अनुसार नए ऑफर में ग्राहकों को कैशबैक के साथ ही फ्री में डाटा भी उपलब्ध कराया जाएगा. प्लान में किए गए बदलाव के चलते कीमत में भी बढ़ोतरी की गई है. जानकारी अनुसार अब 4G हॉटस्पॉट डिवाइस ₹999 मैं नहीं मिलेगी, बल्कि अब ₹2000 में मिलेगी।


No comments