Breaking News

राजस्थान रॉयल्स के टीम में जुड़ा इंडिया का क्रिस गेल अपनी बल्लेबाजी से कर दिया है सब गेंदबाजों की नाक में दम


यूनिवर्स बॉस के नाम से अभी हाल ही में मशहूर क्रिस गेल ने अपनी कोटक बल्लेबाजी से गेंदबाजों के मन में खूब खौफ पैदा किया। हाल ही में भारत के ख़िलाफ़ तीसरे वनडे में तूफानी पारी खेलने के बाद गेल जिस तरह से मैदान से लौटे थे। उससे ऐसा लगता था कि वह शायद ही इसके बाद कोई अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेंगे। गेल ने फिलहाल के लिए अभी संन्यास को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। अब जब बात हो रही है क्रिस गेल की तो हम आपसे जिक्र करते हैं जूनियर गेल के नाम से मशहूर भारत के युवा बल्लेबाज महिपाल लोमरोर का।


250 रनों की पारी खेलने वाला धुरंधर बताया जा रहा है ।




भारत का क्रिस गेल


यह उभरता सितारा जल्द ही भारतीय टीम के लिए खेलते हुए नजर आ सकता है ऐसे में शायद वो विश्व क्रिकेट में गेल की कमी को कुछ हद तक पूरा कर सकते हैं। महिपाल अपने साथियों के बीच जूनियर क्रिस गेल के नाम से जाने जाते हैं। राजस्थान के नागौर जिले के रहने वाले महिपाल लोमरोर अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए मशहूर है। वो न केवल गेल की तरह बाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हैं बल्कि उन्हीं के अंदाज में गेंदबाजों पर टूट पड़ते हैं। लोमरोर साल 2016 में भारत के अंडर नाइनटीन टीम का हिस्सा रह चूके हैं जिसमें उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया खासतौर से न्यूजीलैंड के ख़िलाफ़ तो उन्होंने 45 रन बनाए थे और पांच विकेट भी हासिल किए थे, उन्होंने नामीबिया के ख़िलाफ़ भी 41 रनों की नाबाद पारी खेली थी।






महिपाल लोमरोर को जूनियर क्रिस गेल का निकनेम टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज चंद्रकांत पंडित ने दिया है। दरअसल एक फोर्टीन टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में महिपाल ने अपनी बल्लेबाजी से पंडित को अपना दीवाना बना लिया महिपाल ने उस मैच में 250 रन बनाए थे उनकी बल्लेबाजी देखने के बाद चंद्रकांत पंडित ने उन्हें जूनियर क्रिस गेल बुलाना शुरु कर दिया फिर क्या था वो इसी नाम से पॉपुलर हो गए।


महिपाल टीम में एक ऑलराउंडर की भूमिका निभाते हैं वो न केवल बल्लेबाजी में फिनिशर की भूमिका निभाते हैं बल्कि स्पिन बोलिंग भी करते है उन्होंने 2016 में अपना रणजी डेब्यू किया था। वह घरेलू क्रिकेट में राजस्थान के लगातार अच्छा प्रदर्शन करते आ रहे हैं। लोमरोर आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की टीम से जुड़े हुए हैं

No comments