Breaking News

बॉलीवुड फिल्म वार में फिल्माई गयी पावर गन से उड़ाया जा सकता है पूरा शहर


हाल ही में आने बाली बॉलीवुड की जबरदस्त एक्शन फिल्म वॉर में टाइगर श्रॉफ और ऋतिक रोशन जबरदस्त एक्शन करते नज़र आएंगे।दोनों स्टार एक्टर्स अपनी पिछली फिल्मों में भी एक्शन करते दिखे है।इसी इमेज को बरकरार रखते हुए वॉर के मेकर्स फ़िल्म डायरेक्टर ओर प्रोड्यूसर ने कोई कमी नहीं छोड़ी है।





वार फिल्म में दुनिया की सबसे शक्तिशाली गन चलाते दिखेंगे टाइगर श्रॉफ
बड़े पैमाने पर पैसा खर्च करते हुए बेहतरीन एक्शन सीन्स को फिल्माया गया है।टाइगर श्रोफ फिल्म में वर्ल्ड  की सबसे शक्तिशाली मशीन गन गैटलिंग चलाते नज़र आएंगे।





गैटलिंग मशीन गन की ताकत से उड़ाया जा सकता है पूरा शहर


इस फिल्म में एक सीन के लिए दुनिया की सबसे शक्तिशाली मशीन गन गैटलिंग के साथ टाइगर श्रॉफ पर एक एक्शन सीन को कोरियोग्राफ किया गया है|यह एक ऐसा सीन है जिसमें शक्तिशाली मशीन के द्वारा पुरे शहर को तबाह करते हुए दिखाया जाएगा।


फिल्म में दिखेगा दमदार एक्शन




फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद कहते हैं की वॉर की मेकिंग के दौरान आखिर वह कौन सी चीज है जो फिल्म को भी भारत के सबसे बड़े एक्शन एंटरटेनर के तौर पर स्थापित करेगी|हमने इसी बात को लगातार ध्यान में रखा|हमारी कोशिश इस फिल्म के जरिए दर्शकों, खासकर एक्शन जोनर की फिल्मों को पसंद करने वाले दर्शकों के सामने बेहतरीन एक्शन पैक पेश करने की थी|

No comments