दुनिया मे सबसे पहले नोकिया ने लॉन्च किया 5 कैमरे बाला फोन कुछ ऐसी खूबी बनाती हैं इसको सबसे अलग
फिनलैंड की स्मार्टफोन कंपनी HMD Global ने बुधवार को Nokia 9 PureView स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया है. नोकिया 9 प्योरव्यू में जो सबसे ज्यादा आकर्षित करता है वो है उसका कैमरा. क्योंकि यह दुनिया का पहला पाँच कैमरे वाला फोन है।
नोकिया के इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन के मार्केट में आते ही अन्य स्मार्ट्फौन बनाने वाली कम्पनियों मे हडकंप मच गया है।
इस नोकिया स्मार्ट फोन के अंदर है ये कुछ खूबी जो बनाती हैं इसको सबसे अलग
नोकिया 9 प्योरव्यू के कैमरा को लाइट के साथ मिलकर पार्टनरशिप में बनाया गया है। इस फोन में Jise सर्टिफाइड लेंस के साथ पांच रियर कैमरे हैं। इसमें से तीन कमरे 12 मेगापिक्सल के मोनो क्रोम सेंसर्स हैं, और दो केमरे 12 मेगापिक्सल के आरजीबी सेंसर दिया गया हैं.। इसके फ्रंट कामरे की बात करी जाय तो इसमें 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।
स्पेसिफिकेशन्स:
5.99 इंच की क्वाड-एचडी+ एमोलेड 2K pOLED डिस्प्ले दिया गया है. और 6GB रैम+128GB स्टोरेज, और 3320 MAH बैटरी के साथ यह फोन वायरलेस फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है. और ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन-845 चिपसेट पर काम करता हैं।
No comments