बेटा नही होने पर पत्नी से दोस्तो संग सम्बन्ध बनाने को किया मजबूर, पत्नी की...
इंसानियत को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है घटना रायपुर की है यहां एक पत्नी के तीन लड़की है कोई लड़का नही है इससे खफा पति नशा करने लगा और एक दिन पत्नी से दोस्तो संग जबरदस्ती नाजायज़ सम्बन्ध बनाने का दबाब डाल रहा था। पीड़ित पत्नी ने अपने पति की घिनौनी हरकत से खफा होकर पुलिस मे मामला दर्ज कराया है। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच मे जुट गई है।
महिला का कहना है कि तीन बेटियां होने पर उसका पति नशा करने लग गया। बेटा पैदा नहीं होने पर अत्याचार शुरू कर दिए। पुलिस के मुताबिक, महिला की शादी के बाद तीन बेटियां हुई थी। लेकिन यह उसके पति को नागवार गुजरा। उसने नशा करना शुरू कर दिया। पत्नी के साथ मारपीट भी करता था। पति के नशे की लत को छुड़ाने के लिए पत्नी मजदूरी करने लग गई।
महिला ने बताया कि करीब दो लाख रुपये की राशि जमा करके पति को एक टेंपो दिलवाया। पति ने कुछ दिन टेंपो चलाने के बाद नशे की लत को पूरा करने के लिए टेंपो बेच दिया। पति महिला के साथ रोजाना मारपीट करता था। अपने दोस्तों को भी घर बुलाने लग गया और अपनी पत्नी पर दोस्तों के साथ शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डालता।
पति की प्रताड़ना से तंग आकर पीड़ित महिला थाने पहुंची और पति समेत परिवार और पति के दोस्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।
Post Comment
No comments