Breaking News

भारत के इस होटल में मिल रहा है सबसे महंगा गोलगप्पा, दाम सुनकर उड़ जायेंगे आप के होश

 


आजकल गोलगप्पे खाना हर किसी को पसंद होता है। गोलगप्पा को हमेशा भारत के सबसे पसंदीदा स्नैक्स के रूप में जाना जाता है। महज 20 रुपये या 10 रुपये में माउथ-वॉटरिंग स्नैक होने के नाते, इसे मुख्य स्ट्रीट फूड के रूप में स्वीकार करने में कोई संदेह नही है। लेकिन, दिल्ली के एक रेस्टोरेंट में गोलगप्पे की कीमत हैरान कर देने वाली है।

सबसे महंगा गोलगप्पा:

दिल्ली में एक ऐसा रेस्टोरेंट है जहाँ आपको सिर्फ 1 गोलगप्पे की कीमत करीब 188 रुपये चुकानी होगी। हालांकि चार गोलगप्पे वाली प्लेट का ऑर्डर करने पर आपको पूरे 750 रुपये चुकाने पड़ेंगे। ये गोलगप्पे दिल्ली में स्थित होटल पुलमैन में उपलब्ध है।


ये पानी पुरी का स्वाद अन्य दुकानों की तुलना में सामान्य है। सिर्फ लग्जरी होटलों में बैठकर इस पर पैसा लगाया जा रहा है।


No comments