Breaking News

OMG!! यहाँ हर साल बढ़ रहा है ये पत्थर का शिवलिंग, देखकर लोग हैं हैरान आप भी जानिए


 हिन्दू धर्म मूर्ति पूजा को खास महत्व और आस्था का विषय माना गया है। कई ऐसे मंदिर है जो अपनी रहस्यमयी कारणों से प्रसिद्ध है। वैसे भी भगवान शिव तो महादेव है इनकी महिमा को कौन नहीं जानता है। शिवलिंग की पूजा तो आप करते ही होंगे लेकिन अगर आप से कहा जाए कि एक ऐसा शिवलिंग भी है जो साल दर साल अपने आप ही बढ़ता जा रहा है। 

हर साल बढ़ता है ये शिवलिंग

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के मरौदा गावँ में एक प्राकृतिक शिवलिंग है जो भूतेश्वर नाथ के नाम से जाना जाता है। इसकी ख़ासियत ये है कि हर साल कि इसकी ऊँचाई 6 से 8 इंच बढ़ रही है।

ये शिवलिंग ज़मीन से क़रीब 18 फ़ीट ऊँचा है और गोलाई में क़रीब 20 फ़ीट है। अगर हर साल बिना किसी मानवीय गतिविधि के इसकी लम्बाई अपने आप ही बढ़ती जा रही है तो ये किसी चमत्कार से कम नहीं है।

No comments