अली को मिली सजा ,कविता कौशिक ने खुद को बताया अली गोनी का बाप,जानें पूरी जानकारी
दोस्तों हमेशा की बिग बॉस का सीजन इस बार भी काफी ज्यादा धमाकेदार नजर आ रहा हैं| हालाँकि पहले तो इस शो में कुछ खास तड़का नहीं लगा था अब अब आधा सफर बीत जाने के बाद घर का माहौल बिगड़ता दिख रहा हैं| अब ज्यादातर कंटेस्टेंट एक दूसरे से लड़ाई और दूसरों पर ऊँगली उठाने के लिए सामने आ रहे हैं
बता दे की बीती रात कंटेस्टेंट अली गोनी और कविता कौशिक के बीच लड़ाई देखने को मिली| दोस्तों बीती रात के एपिसोड में बिग बॉस के घर के अंदर दो कंटेस्टंट के बीच काफी घमासान देखने को मिला था| बता दे पिछले कुछ दिनों से अली गोनी और कविता कौशिक के बीच आए दिन कहा सुनी देखने को मिल रही थी लेकिन कल तो दोनों के बीच जबरदस्त लड़ाई हो गयी| बता दे की आज के एपिसोड में अली गोनी और कविता के बीच फिर लड़ाई होगी और उसकी कीमत अली को चुकानी होगी|
दरअसल आपको बता दे की कविता कौशिक ने बहस के दौरान खुद को अली गोनी का बाप बताया जिससे अली गोनी भड़क उठे और उन्होंने कविता कौशिक के साथ लड़ाई की जिसमें कविता को चोट लग गयी| इतना सब होने के बाद कविता ने बिग बॉस से अली गोनी के खिलाफ शिकायत की और उसे या खुद को घर से निकाल दिए जाने को कहा| लेकिन आपको बता दे की बिग बॉस ने अली गोनी को सजा के तौर पर एक हफ्ते के लिए नॉमिनेट कर दिया गया हैं| हालाँकि आपको बता दे की अली गोनी घर से बेघर होने के लिए इस हफ्ते पहले से ही नॉमिनेट थे लेकिन अब सजा के तौर पर अली अगले हफ्ते भी नॉमिनेट रहेंगे|
Post Comment
No comments