Breaking News

क्या आप भी निजी अंगो में इचिंग की समस्या से परेशान है तो आज ही करें ये उपाय, आप भी जानिए

 


ई बार गर्मियों में पसीने के कारण हुए इन्फेक्शन के कारण इचिंग की समस्या बढ़ जाती है। ये समस्या वैसे तो आम है मगर इस पर ध्यान न दिया जाए तो यह गम्भीर बीमारी का रूप ले लेती है। इचिंग की समस्या इंफेक्शन, यौन जनित बीमारियों, मेनोपॉज के कारण भी हो सकती है। इस समस्या का निदान घर के किचन में ही मौजूद है।

इचिंग की समस्या से बचने के उपाय

निजी अंगो में इचिंग होने पर पानी में नमक मिला कर साफ करे, नमक से इंफेक्शन में राहत मिलती है। नीम की पत्तियों को उबाल कर ठंडा होने के बाद निजी अंगो को इस पानी से अच्छी तरह धो ले। इससे इचिंग में राहत मिलेगी। 

बोरिक एसिड एंटीसेप्टिक और एंटीफंगल गुणों से लैस होता है, इसे पानी में मिला कर इचिंग वाले हिस्से को धोए। नारियल तेल स्किन की ड्राइनेस से छुटकारा दिलाता है। 

इस समस्या से निजात पाने के लिए दिन भर में पर्याप्त पानी का सेवन करे। पानी की कमी से भी इचिंग की समस्या होती है। जहां इचिंग की समस्या हो वहां हर किसी साबुन का इस्तेमाल करने से बचे।

No comments