जिओ ने अपने यूजर्स को दी चेतावनी की भूल कर ना करें इस तरह की गलती
हमेशा अपने यूजर्स के लिए कमाल की सर्विस मुहैया कराने वाली कंपनी रिलायंस जियो ने अपने ग्राहकों को मैसेज भेज कर सतर्क रहने के लिए कहा है।
कंपनी ने अपने सभी सब्सक्राइबर्स से किसी भी संदिग्ध व्यक्ति को अपनी जानकारी न देने के लिए कहा है और इसके साथ लोगों को मैसेज भी भेजा है।
कंपनी द्वारा भेजे गए मैसेज में व्यक्तिगत जानकारी न देने की बात कही गई है। इस मैसेज में लिखा है कि, ” धोखाधड़ी के इरादे से भेजे गए ऐसे किसी भी सन्देश से सावधान रहें जिसमें आपसे आपकी व्यक्तिगत जानकारी / केवाईसी (KYC) डिटेल्स को अपडेट करने को कहा या मुफ़्त मोबाइल डेटा देने का वादा किया गया हो। अज्ञात / संदिग्ध नंबरों से कॉल करने वालों को अपनी व्यक्तिगत जानकारी कभी भी न दें। सुरक्षित रहें। टीम जियो”
अगर आप अपने फोन पर आने वाले बेकार के मैसेज और कॉल्स को ब्लॉक करना चाहते हैं तो My Jio ऐप पर जाकर यह कर सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले My Jio ऐप में लॉगिन करना होगा। अब लेफ्ट कॉर्नर में दिए गए आइकन पर टैप करें और सेटिंग्स को चेक करें। यहां दिए गए डीएनडी ऑप्शन को सिलेक्ट करें, इसके बाद आपको कंपनी से मैसेज रिसीव होगा। मैसेज मिलने के सात दिन के अंदर आपके जियो नंबर पर डीएनडी सर्विस एक्टिवेट हो जाएगी और आप इन कॉल्स और एसएमएस से छुटकारा पा जाएंगे।
No comments