Breaking News

फिल्म फाइटर में बनी ऋतिक और दीपिका पादुकोण की जोड़ी

 अनाउंसमेंट वीडियो में रितिक ने गाई नज्म ...

     पर तिरंगे से खूबसूरत कफ़न नहीं होता, दुनिया में मिल जाएंगे आशिक कई पर वतन से हंसी सनम नहीं होता, हीरो में सिमट कर सोने से लिपट कर मरते हैं कई पर तिरंगे से खूबसूरत कफ़न नहीं होता।

इस नज़्म को पढ़ते हुए रितिक रोशन थोड़ा भावुक हो गए।



यह वह लाइन है जिन्हे पढ़ते हुए हिंदी सिनेमा के हैंडसम हंक रितिक रोशन ने अपनी नई फिल्म का रविवार को ऐलान किया। फिल्म अगले साल सितंबर में रिलीज होगी। और इस फिल्म में पहली बार रितिक रोशन की जोड़ी बनने जा रही है हिंदी सिनेमा की मस्तानी दीपिका पादुकोण के साथ। फिल्म के निर्देशक होंगे सिद्धार्थ आनंद जिनके साथ रितिक ने पिछली फिल्म वार की थी। इस फिल्म से सिद्धार्थ फिल्म निर्माता भी बन गए है।

ऋतिक रोशन दीपिका पादुकोण और निर्देशक सिद्धार्थ आनंद की तिकड़ी बनने को लेकर चर्चाएं दीपिका पादुकोण के जन्मदिन से ही शुरू हो चुकी थी। इसी क्रम में रितिक रोशन ने रविवार को अपने जन्मदिन पर अपनी इस नई फिल्म फाइटर का ऐलान किया। अपनी सोशल मीडिया पर फिल्म फाइटर का मोशन पोस्टर रिलीज करते हुए रितिक ने लिखा आदित्य दीपिका पादुकोण के साथ अपनी इस पहली उड़ान का मुझे इंतजार है। वहीं दीपिका पादुकोण ने भी साल की इस पहली फिल्म फाइटर के ऐलान का दिल खोलकर स्वागत किया। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर लिखा, सपने वाकई में सच होते हैं।

निर्देशक सिद्धार्थ अपनी पिछली फिल्म के बाद एक अलग लीग में शामिल हो चुके हैं। रितिक रोशन की फिल्म बार साल 2019 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म रही और हिंदी सिनेमा में 300 करोड़ रुपए या उससे ज्यादा कमाई करने वाली गिनती की फिल्मों में शामिल है। फिल्म फाइटर से निर्माता बनने जा रहे निर्देशक सिद्धार्थ आनंद कहते हैं दुनियाभर के दर्शकों के लिए मेरा पसंदीदा स्टार ऋतिक और दीपिका को एक साथ लाना मेरे जीवन का सबसे रोमांचक क्षण है। मैं देश में एक्शन फिल्में बनाने के लिए समर्पित प्रोडक्शन हाउस का सफर शुरू करने के लिए रोमांचित हूं। मैं अपनी जीवनसाथी ममता आनंद के साथ मार फ्लिक्स का सफर शुरू कर रहा हूं। रितिक के साथ मरफ्लिक्स शुरू करना विशेष है क्योंकि उन्होंने मुझे सहायक निर्देशक के रूप में काम करने से लेकर यहां तक देखा है।

No comments