शाहरुख खान की आने वाली फिल्म "पठान" की शूटिंग के वक्त दो बड़ी हस्तियों में हुआ टकराव
पठान जैसी प्रचलित फिल्मों के दौरान ऐसा कुछ हुआ जो आप पढ़कर हैरान हो जायेगे। इस फिल्मों में शाहरुख़खान जैसे बादशाह आउट जॉन अब्राहम जैसे बॉडी बिल्डर अभिनेता और दीपिका पादुकोण जैसी अभिनेत्री जो सबसे ज्यादा लोकप्रिय है। इन सब ने एक फिल्म बनाया हिअ उसका नाम है पठान। जो अभी काफी चर्चा में हैं।
ये फिल्म इतनी लोकप्रिय होने का एक ही कारण है जो शाहरुख़खान दो साल के बात फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखते हुए देखा गया है। अब बात करते है मुद्दे की। ऐसा क्या हुआ था सेट पर। तो इस फिल्म की सूटिंग चल रही थी तो इन लोगो का जोरदार आपस में झगड़ाहो गया था। ये भी पता लगा है की लड़ाई इतना बड़ाथा की अस्सिटेंट ने डायरेक्टर को थप्पड़भी रख दिया वो डायरेक्टर का नाम था सिद्धार्थ आनंद। उससे फिल्मों की सूटिंग होने में काफी नुकसान भी देखने को मिला। क्यूंकि उस दिन पुरे दिन सूटिंग नहीं हुई।
इन सब हंगामा से सिद्धार्थ आनंद सभी से गुस्साा था। और वो किसी को ना ही सही से काम बताता था ना किसी से खुश रहता था।
सिद्धार्थ आनंद का कहना था सूटिंग के दौरान कोई भी अपना मोबाइल फ़ोन में उपयोग में नहीं लाये। सब ने इन बातों को मान लिया लेकिन अस्सिस्टेंट ने इन बालों को मजाक में लेकर अपना फ़ोन प्रयोग करने लगता था। इसीलिए काफी दिन देखने के बाद सिद्धार्थ आनंद और अस्सिटेंट की अच्छी वाली बहस हुई। उसके बाद सूटिंग करना तो बहुत मुश्किल गया। कुछ दिन बहस फिर भी चली उसके बाद अस्सिस्टेंट को सिद्धार्थ आनंद ने अपने इंडस्ट्री से निकाल दिया। इसकी वजह से काफी दिन तक सूटिंग बंद रही है।
इसके कारण बड़े बड़े अभिनेता को काफी परेशानी झेलनी पड़ी।
No comments