Breaking News

कब आएगा आपकी लाइफ में गोल्डन टाइम, पढ़े पूरी जानकारी

 


अंक ज्योतिष के मुताबिक हम व्यक्ति के जीवन में अच्छा समय कब आएगा ये पता कर सकते है। अंक ज्योतिष के माध्यम से कई समस्याओं को हल कर सकते हैं। आइए आज जन्मतिथि के मुताबिक पता करते हैं कि आपके जीवन का गोल्डन टाइम कब आएगा। अंकज्योतिष के माध्यम से जन्मतिथि से मूलांक निकालकर हम ये पता लगा सकते हैं कि गोल्डन समय कब आएगा।



ऐसे जानें अपना मूलांक – जिन लोगों का जन्म 1 से 9 तारीख के बीच हुआ है तो इनका मूलांक जन्म तारीख ही होगा। लेकिन जिन लोगों का जन्म 10 से 31 तारीख के बीच हुआ है तो इन दोनों अंकों का जोड़ आपका मूलांक होगा। जैसे- 12 तारीख को जन्म हुआ तो मूलांक 3 होगा।

- मूलांक 1 वालों का भाग्यशाली साल 22वां होता है। इस साल इन्हें सफलता अधिक मिलती है।

- मूलांक 2 वालों के लिए 24वां साल शुभ होता है। इस इन्हें खूब तरक्की मिलती है।

- मूलांक 3 वालों की 32वें साल में सफलता मिलती है।

- मूलांक 4 वालों के लिए 36 व 42वां साल बहुत तरक्की देने वाला होता है।

- मूलांक 5 वालों के लिए 32वां साल अच्छा होता है। इस साल इन्हें खूब सफलताएं मिलती है।

No comments