Breaking News

आखिर लैपटॉप चार्जर में क्यों होता है एक काला गोल हिस्सा, ये ना हो तो क्या होगा आप भी जानिए

 


स दुनिया में कई ऐसी चीजें है जो हमें सोचने को मजबूर कर देती है क्योंकि इनका आसान भाषा में कोई मतलब नहीं होता है। अगर आप एक लैपटॉप इस्तेमाल करने वाले यूजर हैं तो आपने यह चीज जरुर देखी होगी कि लैपटॉप चार्जर में एक काला गोल हिस्सा होता है लेकिन आप में से शायद ही कोई हो जो यह जानता हो की यह क्या होता है। इसका क्या काम होता है।


क्यों होता है एक काला गोल हिस्सा:

इस काले गोल हिस्से के कई नाम है इसे फेराइट बीड या फेराइट चोक या फेराइट सिलेंडर भी कहा जाता है।यह एक प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक सर्किट होता है। जो आने वाली हाई फ्रीक्वेंसी को कम करता है यानि यह फेराइट बीड हाई फ्रिक्वेंसी को दबाने का काम करता है। अगर यह नहीं होगा तो आपका डिवाइस खराब भी हो सकता है।


इस वजह से ही आपके काम में कोई दिक्कत नहीं आती नहीं तो आसपास की रेडियो फ्रीक्वेंसी से आपकी स्क्रीन हिल सकती है झिलमिलाहट आ सकती है। इसके अलावा जब करंट पास होता है तो यह रेडियो एनर्जी बनाता है। इसके अंदर इतनी क्षमता होती है कि यह इन तारों से निकलने वाली रेडियो तरंगों के उत्पादन को रोक देता है और इस इलेक्ट्रिकल एनर्जी को बिना किसी नुकसान के चार्जिंग पर जाने देता है।

No comments