Breaking News

यहां नौकरी करनी है तो होना पड़ता है न्यूड जानिए अजीब कानून

 


इस दुनिया में कुछ ऐसी जगहें भी है जिनके बारे में सुनकर ही सांसे अटक जाती है। ये जगहें दुनिया की बहुत ही अलग और अजीब होती है जिनके बारे में जानने के बाद भी उन पर विश्वास करना आसान नहीं होता है। आज हम भी आपको एक ऐसी ही जगह के बारे में बताने जा रहे है जो बहुत ही अलग और अजीब है। 

नौकरी के लिए उतरने पड़ते है कपडे

न्यूड गार्डनिंग ऑस्ट्रेलिया और यूरोप के कुछ शहरों में इस तरह का प्रचलन है। यहां पर लोगों को नंग के साथ काम करना पड़ता है। 

लंदन के बुनियादी नाम के इस रेस्त्रा में लोगों को कपड़े उतारकर जाना पड़ता है। हैरान कर देने वाली बात है कि यहां पर आने वाले ग्राहक भी बिना कपड़ों के ही आते हैं। 

युके के बंकिग वेल्फ में स्थित एक कंप्यूटर सॉफ्टवेयर कंपनी में उन महिलाओं को रखा जाता है जो काम हर समय बिना कपड़ों के रह सकती हैं। 

न्यूड योगा स्टूडियो नाम से जाने जाने वाले चेलसी में बना कपड़ो के योगा सिखाई जाती है। यहां पर योग करने वाले लोग बिना कपड़ों के ही रहते हैं।

No comments