होठों को मुलायम और सॉफ्ट बनाने के लिए अपनाएं ये घरेलू नुक्सा
लड़कियां अपने कुछ निजी अंगों का खास खेल रखती है जो उन्हें और सुन्दर और आकर्षक बनाते है। इसलिए गुलाबी होंठों की चाहत में लोग मार्केट में मिलने वाले महंगे लिप बाम खरीद लेते हैं। लेकिन इनमे मौजूद नुकसानदायक केमिकल आपके होंठों पर बुरा प्रभाव डालते है। इस दौरान आप खूबसूरत होंठों के लिए घरेलू इलाज को अपना सकती है।
गुलाबी होंठों के लिए उपाय
आप 3 से 4 गुलाब की पंखुड़ियों को रात भर 2 बड़े स्पून दूध में भिगोकर रख दें। प्रातः उठकर इसे मसलकर अच्छे से पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट को होंठों पर लगाकर कुछ देर तक स्क्रब करें।
एक बड़े स्पून दूध में एक चौथाई स्पून हल्दी मिलाकर अच्छे से पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट से होंठों को पांच मिनट तक स्क्रब करें। इसके बाद होठो को धोकर कोई अच्छा सा मॉइश्चराइज़र लगा लें।
चुंकदर को छीलकर और काटकर इसका रस निकाल लें। प्रातः उठकर होठ को कॉटन से अच्छी तरह पोंछने के बाद चुंकदर का रस लगाएं और इसे धो लें।
1 छोटे स्पून नींबू के रस में छोटा स्पून ग्लिसरीन को मिला लें। रात्रि में सोने से पहले होंठों को अच्छे प्रकार से साफ करके इसे रूई या उंगलियों की साहयता से अच्छी तरह लगा ले और प्रातः उठकर इसे धो लें।
No comments