इस बच्चे ने बनाया सबसे कम उम्र में डिग्री का रिकॉर्ड 10 साल की उम्र में Msc और फिरPhd, जानिए
आजकल शिक्षा की पूछ है, अशिक्षित व्यक्ति के पास लोग बैठते भी नहीं है। इंसान शिक्षा से अपने सारे मुकाम हासिल कर सकता है। ऐसे ही तुलसी ने 10 साल की उम्र में बीएससी की परीक्षा पास की थी। इसके बाद पटना साइंस कॉलेज से बीएससी और फिर मास्टर की डिग्री पूरी की। अब उन्होंने 21 साल की उम्र में आईआईएससी से फिजिक्स में पीएचडी की पढ़ाई पूरी की है।
10 साल की उम्र में की MSc:
टाइम्स ऑफ़ इंडिया से बात करते हुए वह कहते हैं, मेरा मानना है कि मुझे वरदान मिला है। जब मैं छोटा था और मेरे दोस्त मैथ्स के छोटे-छोटे सवाल सॉल्व करने में परेशान रहते थे, मैं उन सबको आसानी से सॉल्व कर लेता था। तुलसी ने यंगेस्ट डॉक्टोरेट (PhD) और शॉर्टेस Phd थिसिस के लिए लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में अप्लाई किया है।
उन्होंने आईआईएससी 15 साल की उम्र में ज्वाइन किया था। तुलसी बहुत छोटी उम्र से लाइमलाइट में हैं। साल 2001 में उन्हें भारत सरकार के डिपार्टमेंट ऑफ़ साइंस एंड टेक्नॉलजी (DST) ने जर्मनी में होने वाले Nobel laureates Conference के लिए नामित किया था।
Post Comment
No comments