Breaking News

भारत की ये तीन सबसे कीमती चीजे ले गए थे अंग्रेज़ अपने साथ, नंबर दो की कीमत जानकर हैरान रह जाओगे

भारत में ऐसी बहुत सी चीजें थी जिन्हें कुछ तो मुगल ले गये और बहुत सी चीजें आजादी के समय अंग्रेज ले गये, 
एक सच्चाई: 2015
1. शिवाजी की तलवार
यह भारत के शूरवीर छत्रपति शिवाजी महाराज की तलवार थी। प्राचीन कहानी के मुताबिक़ यह तलवार मां दुर्गा ने शिवाजी को अपने हाथों से भेंट की थी, लेकिन यह तलवार शिवाजी की मौत के बाद गायब हो गई थी। इतिहासकारों के मुताबिक़ यह तलवार ब्रिटेन के राजकुमार एडवर्ड सप्तम को भारत के दौरे पर उपहार के रूप में भेंट कर दी गयी। वर्तमान में यह तलवार महारानी एलिजाबेथ के महल में रखी गयी है।
2. कोहिनूर हीर
यह सात सौ कैरेट का बहुत ही बेशकीमती हीरा था। इस हीरे को खिलजी ने लूटा था। उसके पश्चात्र बाबर के पास कई वर्षों तक रहा। उसके पश्चात महाराजा रणजीत सिंह के पास फिर अंग्रेजों ने इस हीरे को चुरा लिया। अंग्रेजों ने यह हीरा ब्रिटेन की महारानी को उपहार में दे दिया। आज भी हीरा उनके ताज में सजाकर रखा हुआ है।
3. टीपू की तलवार और अंगूठी
टीपू सुल्तान की कई चीजें अंग्रेज ब्रिटेन ले गये। इनमें से ज्यादा बेशकीमती टीपू सुल्तान की तलवार और अंगूठी। यह तलवार बहुत ही आकर्षक कलाकृति द्वारा निर्मित थी। जिससे टीपू सुल्तान ने कई युद्ध जीते थे। टीपू सुल्तान एक ख़ास तरह की अंगूठी पहनते थे। जिससे अंग्रेज श्रीरंगपट्टनम युद्ध में टीपू की म्रत्यु के बाद अपने साथ ले गए थे।.

No comments