Breaking News

आखिर वनप्लस 8 प्रो क्यों आया विवादों के घेरे में, जाने

वनप्लस 8 प्रो अपने कलर फिल्टर कैमरे के चलते लॉन्च के बाद से ही विवादों में घिरा है। पहले इसका ऑक्जिलरी कलर फिल्टर  कैमरे को लेकर चर्चा चली
जिसका फोन में कोई कार्य नहीं था। फिर उसके बाद फोन के कलर फिल्टर कैमरे को लेकर चौकाने वाली बात सामने आई। पता चला कि कलर फिल्टर कैमरे में दिए गए फोटोक्रोम मोड के ज़रिए पतली प्लास्टिक व महीन कपड़ों के आरपार देखा जा सकता है।

वनप्लस 8 PRO Price in India, Full Specs - 9th July 2020 | Digit
सोशल मीडिया पर प्राइवेसी को लेकर खड़े हुए सवाल के बाद कंपनी ने अगले अपडेट में इसे डिसेबल कर दिया। अपडेट के बाद मौजूदा फिल्टर के साथ फोटो क्लिक की जा सकती है, लेकिन पहले की तरह आरपार नहीं देखा जा सकता। लेकिन कई यूज़र्स फोन के इस 5 मेगापिक्सल फिल्टर लेंस का प्रयोग अभी भी कर रहे हैं, जिसके लिए उन्होंने खास जुगाड़ निकाला है

XDA पर छपी पता चला है कि ADB व Factory Mode ऐप की मदद से इसे प्रयोग किया जा सकता है। वास्तविक कलर फिल्टर कैमरा प्रयोग करने के लिए यूजर्स को ADB की मदद से फैक्टरी मोड ऐप ओपन करना होता है।

इसके बाद पहले की तरह इसका 'X-Ray विजन' फीचर प्रयोग किया जा सकता है। चौकाने वाली बात ये है कि कई यूज़र्स इस ढंग का प्रयोग करके सोशल मीडिया पर फोटोज़ शेयर कर रहे हैं।

No comments