Breaking News

यहा पर बकरियों का मल है बहुत ही कीमती, लोग लाखों कमा लेते है इससे

आमतौर पर जब बकरियां मल त्याग करती हैं तो या तो उन्हें कहीं फेंक दिया जाता है या उनका इस्तेमाल खाद की तरह खेतों में किया जाता है, लेकिन दुनिया में एक देश ऐसा भी है, जहां के लोग इनके मल से ही लाखों रुपये कमा रहे हैं।

Why is goat milk good for dengue And Know About Benefits of Goat milk

दरअसल, अफ्रीकी देश मोरक्को में बकरियां एक खास पेड़ पर चढ़ जाती हैं और उनके फल को बड़े चाव से खाती हैं। बकरियों के मालिक भी उन्हें पेड़ों पर चढ़ने से नहीं रोकते, क्योंकि इन्ही पेड़ों का फल खाने के बाद इनके मल की कीमत लाखों में पहुंच जाती है। 


ये आर्गन के पेड़ होते हैं। इनमें लगने वाले फल बकरियों का बहुत भाते हैं, लेकिन वो इनके बीज को पचा नहीं पाती हैं और उन्हें मल त्याग करके अपने शरीर से निकाल देती हैं। जब बकरियां मल त्याग करती हैं तो मालिक उन्हें इकट्ठा करते हैं और उनमें से आर्गन के बीजों को अलग किया जाता है। बीजों के अंदर मौजूद फली को भूनने के बाद चक्की में उन फलियों को पिसा जाता है, जिससे तेल निकलता है। इसे आर्गन का तेल कहते हैं, जिसका इस्तेमाल सौंदर्य प्रसाधन बनाने में किया जाता है। इस तेल की कीमत 60-70 हजार रुपये प्रति लीटर के आसपास होती है। 

No comments