Breaking News

दुनिया की सबसे महंगी लकड़ी के बारे मे जानकर आप हैरान रह जाओगे

कुछ लकड़ियां काफी महंगी होती हैं तो कुछ बेहद दुर्लभ। आमतौर पर चंदन को महंगा माना जाता है, जिसकी कीमत पांच से छह हजार रुपये प्रति किलो तक होती है, लेकिन जानकर हैरानी होगी कि दुनिया में एक ऐसी लकड़ी भी है, जो चंदन की लकड़ी से कई गुना ज्यादा महंगी है।

African blackwood is rare and a tough cut - Woodshop News

इस लकड़ी का नाम है अफ्रीकी ब्लैकवुड। यह धरती की सबसे मूल्यवान सामग्रियों में से एक है। इस लकड़ी की एक किलोग्राम की कीमत सात लाख रुपये से भी ज्यादा है। इतने में तो एक खासी लग्जरी कार खरीद सकते हैं। 

Gilmer Wood Company

अफ्रीकी ब्लैकवुड पेड़ धरती पर बेहद कम हैं यानी दुर्लभ हैं। इनकी ऊंचाई 25-40 फीट होती है। ये सूखे स्थानों पर ही ज्यादातर मिलते हैं। इस पेड़ को पूरी तरह तैयार होने में 60 साल का समय लगता है, लेकिन केन्या और तंजानिया जैसे देशों में अवैध तस्करी की वजह से समय से पहले इन पेड़ों को काट लिया जाता है। इससे ब्लैकवुड की संख्या में भारी कमी आ गई है, जिसकी वजह से ये दुर्लभ हो गए हैं। 

No comments