आखिर हमें हिचकी क्यों आती है, वजह जानकर हैरान रह जाओगे
हिचकी के कारण शरीर में बदलाव होना स्वभाविक प्रक्रिया होती है। कुछ बदलाव प्रकीर्तिक तौर पर होते ही तो कुछ हमारी गलतियों की वजह से।होने वाले बदलाव के बारे में बताएंगे। हिचकी आने का क्या मतलब होता है इसका मतलव आपको जरूर पता होना चाहिए।

बार बार हिचकी आने का मतलब
वैसे हिचकी आना तो आम बात है लेकिन मेडिकल साइंस के मुताबिक लगातार हिचकी आना एक बीमारी है हिचकीआने की ठोस वजह क्या है इसको लेकर मेडिकल साइंस के पास कोई जवाब नहीं है. लेकिन हिचकी रोकने में नींबू और शहद का एक बहुत बड़ा योगदान है
ज्यादतर लोगो को लगता है कि कोई याद कर रहा है तो याद में हिचकी आ रही है। लेकिन यह सरासर गतल कल्पना है। हिचकी आना स्वाभाविक यानी प्रकीर्तिक है। लेकिन बार बार बिना रुके हिचकी आना किसी गंभीर रोग का संकेत हो सकता है। जब कोई भी खाने वाली चीज आप जल्दी में गलत ढंग से खाते है तो न्यूमोगैस्ट्रिक नर्व पर दबाव पड़ता है। इस वजह से हिचकी शुरू हो जाती है। इसका यह भी संकेत होता है कि आपके शरीर मे ऑक्सीजन की काफी कमी हो रही है।
No comments