Breaking News

आखिर हमें हिचकी क्यों आती है, वजह जानकर हैरान रह जाओगे

हिचकी के कारण शरीर में बदलाव होना स्वभाविक प्रक्रिया होती है। कुछ बदलाव प्रकीर्तिक तौर पर होते ही तो कुछ हमारी गलतियों की वजह से।होने वाले बदलाव के बारे में बताएंगे। हिचकी आने का क्या मतलब होता है इसका मतलव आपको जरूर पता होना चाहिए।

Hichki Kyu Aati Hai? Home Remedies to Stop Hiccups in Hindi

बार बार हिचकी आने का मतलब


वैसे हिचकी आना तो आम बात है लेकिन मेडिकल साइंस के मुताबिक लगातार हिचकी आना एक बीमारी है हिचकीआने  की ठोस वजह क्या है इसको लेकर मेडिकल साइंस के पास कोई जवाब नहीं है. लेकिन  हिचकी रोकने में नींबू और शहद का एक बहुत बड़ा योगदान है

ज्यादतर लोगो को लगता है कि कोई याद कर रहा है तो याद में हिचकी आ रही है। लेकिन यह सरासर गतल कल्पना है। हिचकी आना स्वाभाविक यानी प्रकीर्तिक है। लेकिन बार बार बिना रुके हिचकी आना किसी गंभीर रोग का संकेत हो सकता है। जब कोई भी खाने वाली चीज आप जल्दी में गलत ढंग से खाते है तो न्यूमोगैस्ट्रिक नर्व पर दबाव पड़ता है। इस वजह से हिचकी शुरू हो जाती है। इसका यह भी संकेत होता है कि आपके शरीर मे ऑक्सीजन की काफी कमी हो रही है।

No comments