Breaking News

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद छलका उनकी बहन का दर्द लिख डाली गम भरी चिट्ठी देखें क्या लिखा....

सुशांत सिंह राजपूत के अचानक खुदकुशी करने के बाद से ही उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। एक तरफ जहां सुशांत के पिता अपने बेटे को खोने का गम नहीं भुला पा रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ एक्टर की बहनें भी अपने इकलौते भाई की मौत का सदमा बर्दाश्त नहीं कर पा रही हैं। सुशांत की एक बहन श्वेता विदेश में रहती हैं। श्वेता ने हाल ही में भाई सुशांत के लिए सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट लिखी है।



श्वेता ने अपनी पोस्ट में भाई सुशांत के लिए लिखा, मेरा बाबू मेरा बच्चा अब हमारे साथ फिजीकली नहीं है। मैं जानती हूं कि तुम बेहद दर्द से गुजर रहे थे लेकिन फिर भी बहादुरी के साथ लड़े। माफ करना मेरे सोना, मुझे तुम्हारी इस पीड़ा का बहुत दुख है। काश कि मैं तुम्हारे दर्द को ले सकती और अपनी सारी खुशियां तुमको दे पाती।


श्वेता ने आगे लिखा, तुम्हारी मुस्कान ही तुम्हारे इनोसेंट होने का सबसे बड़ा सबूत है। मैं तुम्हें हमेशा अपने बेटे की तरह प्यार करूंगी। तुम जहां भी हो, मेरा बेटा हमेशा खुश रहे। सभी तुम्हें बिना शर्त प्यार करते हैं।

No comments