Breaking News

अनन्या पांडे की कज़िन के हॉट अंदाज ने मचाया तहलका, पहले नही देखी होगी इतनी हॉट मॉडल

आपने पहले भी देखा होगा बॉलीवुड में कई बार अभिनेत्रियां  अपने लुक्स के कारण ट्रोलिंग का भी शिकार हो जाती हैं। ऐसे में हाल ही में एक्ट्रेस अनन्या पांडे की कजिन अलाना पांडे को लेकर चर्चाए तेज हो गईं हैं।
These photos of Alanna Panday viral on social media | PICS ...

जी दरअसल उन्होंने अपने बिकिनी लुक की तस्वीर शेयर की थी, जिसके चलतेवह ट्रोल होने लग गई। वहीं अब यूजर्स की ट्रोलिंग का अलाना ने करारा जवाब दिया है। जी दरअसल हाल ही में अलाना ने सोशल मीडिया पर बुलिंग की घटना को शेयर किया है व उन्होंने बताया है कि ''उनके साथ अक्सर ऐसा होता रहता है। ''
चंकी पांडे की भतीजी का दिखा हॉट ...

जी दरअसल अलाना ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ''एक महिला ने मुझे कमेंट करते हुए लिखा कि तुम्हारा गैंगरेप होना चाहिए, क्योंकि मैंने बिकिनी लुक की तस्वीर शेयर की थी। फिर उन्होंने मेरे मम्मी पापा को टैग ताकि वो भी इसे देख सकें। काश मैंने स्क्रीनशॉट ले लिया होता। कमेंट देखकर मैं बहुत ज्यादा दंग हो गई व तुरंत उस महिला को ब्लॉक कर दिया व इंस्टाग्राम से भी उसका कमेंट डिलीट हो गया।
Alanna Panday birthday: Ananya Panday's cousin is setting the ...
 '' केवल इतना ही नहीं अलाना ने आगे लिखा, ''जब मैं उसे ब्लॉक करने उसकी प्रोफाइल पर गई तो देखा कि वो मैरिड है व उसकी मेरे से छोटी एक बेटी भी है। मुझे समझ नहीं आता कि आप ऐसा किसी दूसरे के बच्चे के बारे में कैसे सोच सकते हो। ''

No comments