Breaking News

आखिर यहाँ पर शादी में 21 तरह के जहरीले सांप क्यों दिए जाते है, जानकर दंग रह जाओगे

बेटी की शादी में पिता खुशी से पैसों से लेकर गाड़ी तक भेंट करता है। लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि दहेज में जहरीले सांप भी दिए जाते हैं। इस प्रथा का चलन हमारे ही देश में मध्य प्रदेश के एक विशेष समुदाय में है।

मध्य प्रदेश के गौरिया समुदाय के लोग दामाद को दहेज में 21 जहरीले सांप देते हैं। इस समुदाय में यह परंपरा सदियों से चली आ रही है। मान्यता है कि अगर इस समुदाय से जुड़ा कोई शख्स बेटी को शादी में सांप नहीं देता तो बेटी की शादी जल्दी टूट जाती है।

News Archives - Page 349 of 2398 - Premium Times Nigeria
बेटी की शादी तय होते ही पिता दामाद को तोहफा देने के लिए सांप पकड़ना शुरू कर देते हैं। इनमें गेंहुअन जैसे जहरीले सांप भी होते हैं। इस समुदाय के लोगों का मुख्य पेशा सांप पकड़ना है और वो उन्हें लोगों को दिखाकर पैसा कमाते हैं। यही वजह है कि पिता दामाद को दहेज में सांप देता है, ताकि वो सांपों के जरिए कमाई कर सके और परिवार का पेट पाल सके।

No comments