BSNL ने लॉकडाउन में पहली बार अपने ग्राहकों को दी खुशखबरी
BSNL के ऐसे उपभोक्ता जिनका मोबाइल, ब्रॉडबैंड और बेसिक फोन का मार्च महीने का बिल अब तक जमा नहीं हो सका है. उन उपभोक्ताओं के कनेक्शन BSNL अब 5 मई तक नहीं काटेगा।
लॉकडाउन के चलते BSNL के ऐसे उपभोक्ता जिनका मोबाइल, ब्रॉडबैंड और बेसिक फोन का मार्च महीने का बिल अब तक जमा नहीं हो सका है. उन उपभोक्ताओं के कनेक्शन BSNL अब 5 मई तक नहीं काटेगा. पहले बीएसएनएल ने 27 अप्रैल के बाद कनेक्शन काटने का आदेश दिया था।
बीएसएनएल ने उपभोक्ताओं के लिए राजधानी लखनऊ में कैसरबाग, सीडीओ, महानगर, इंदिरानगर, गोमतीनगर, राजाजीपुरम और कानपुर रोड सेक्टर डी का कस्टमर केयर सेंटर को खोला है. जहां उपभोक्ता अपना बिल जमा कर सकते हैं. BSNL के पीजीएम नीरज वर्मा के मुताबिक, लोग ऑनलाइन भी अपने बिल का भुगतान कर सकते हैं. इन दिनों डिजिटल भुगतान का चलन भी तेजी से बढ़ा है।
No comments