भारत का एक ऐसा गांव जहां है सबसे ज्यादा अमीर, जाने एक साल में कितना कमा लेता है ये गांव
आज हम आपको भारत के एक ऐसे गांव के बारें में बताने जा रहे है, जहां के किसान हर साल 70 लाख रूपये कमा रहे है। मड़ावग गाँव जो शिमला से लगभग 92 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। बता दे कि इस गाँव में पहले तो पारम्परिक खेती ही होती थी, लेकिन फिर यहां के किसानो ने कुछ अलग करने की ठानी और इन्होने सेव की खेती शुरू की। उसमे भी ये किसान वैज्ञानिक तरीके से खेती करने लगे।
किसानो के सेव बड़े ही लाल, मीठे और काफी बड़ी साइज़ के होते है, जिसके चलते इन्हें दाम भी अच्छे मिलते हैं। बता दे कि इन्टरनेट ने इनकी खूब मदद की है, जिससे ये न सिर्फ नयी तकनीके जान लेते है बल्कि सेवो का सही दाम मालूम करके उन्हें अच्छे खासे दामो पर बेच भी देते है। जानकारी के अनुसार एक ऐसा दौर भी आया जब यहाँ के किसानो ने 70 लाख रूपये तक कमा लिए, जो कोई छोटा आंकड़ा तो बिलकुल भी नही है। दोस्तो आज ये लोग कही न कही देश के बाकी किसानो के लिए मिसाल है।
No comments