Breaking News

सलमान खान के जीजा ने किया एक बड़ा खुलासा

सुपरस्टार सलमान खान के जीजा अभिनेता आयुष शर्मा  हैं। आयुष की शादी सलमान खान की मुँह बोली बहन अर्पिता से हुई थी। सलमान खान के एक भांजा व एक भांजी हैं। आयुष- अर्पिता के बेटे का नाम आहिल और बेटी का नाम आयत है। आयत को अर्पिता ने 27 दिसबंर  2019 को जन्म दिया था।


हाल ही में आयुष ने अपने बच्चों के नाम पर अपनी एक इच्छा जाहिर की है।आयुष शर्मा ने हाल ही में टाइम्स ऑफ इंडिया से बात की।



इस दौरान उन्होंने अपने फिल्मी सफर और निजी जिंदगी के बारे में बहुत सारी बातों के खुलासे किए। आयुष की पत्नी अर्पिता एक मुस्लिम परिवार के संबंध रखती हैं ऐसे में उनके बच्चों के नाम को लेकर सवाल किए गए। जिसके बाद उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने बच्चों का पहला नाम मुस्लिम और उपनाम  हिंदू क्यों रखा।


आयुष ने कहा, 'मैं और अर्पिता धर्मनिरपेक्ष रिश्ते पर विश्वास रखते हैं। इसलिए हम दोनों ने तय किया कि हम अपने बच्चों का पहला नाम मुस्लिम और उपनाम हिंदू रखेंगे'। बच्चों के नाम को लेकर बात करते हुए आयुष ने कहा, हमने तय किया था कि, 'हम सभी का नाम अक्षर A से रखेंगे।

No comments