क्या आपको याद है 90 के दशक में दूरदर्शन पर आने वाले ये बेहतरीन प्रोग्राम, देखते थे सभी
दोस्तों 90 के दशक में लोगों को दूरदर्शन से बहुत ज्यादा प्यार करते थे । क्योंकि उस समय ना तो हमारे पास मोबाइल फोन थे और ना ही कोई दूसरा मनोरंजन का साधन था. ऐसे में हम कुछ टीवी सीरीज के बारे में चर्चा करेंगे, जो किसी समय सबकी फेवरेट थी।
1. आप बीती
यह अब तक की बेस्ट हॉरर टीवी सीरीज थी। जिसमें आत्माओं की कहानी होती है। दरअसल जाने अनजाने में जिन लोगों की मौत हो जाती थी, वह बाद में बदला लेता था। बेहतरीन हॉरर सीन दिखाए गए हैं, जो आज भी डरा सकती है।
शिव जी की कहानी पर बनी इस सीरियल को 1997 में शुरू किया गया था। इसमें हिंदू धर्म के पावरफुल भगवान शिव जी की कहानी है। इसके कुल 208 एपिसोड बने थे, जिसके मुख्य रोल में समर जाए सिंह और शक्ति के किरदार में गायत्री शास्त्री थी। यह उस समय खूब पसंद की गई थी।
3. शक्तिमान
मुकेश खन्ना के बेहतरीन एक्टिंग को शक्तिमान में देख सकते हैं। लोग आज भी इस टीवी सीरियल के कम बैक की चाह रखते हैं। इसके 400 एपिसोड बने थे, जो सबकी फेवरेट थीः इस शो के बंद होने की वजह प्रोडक्शन और चैनल के बीच अनबन थी जिसके कारण मुकेश खन्ना की यह शो बंद हो गई।
No comments