Breaking News

डोनाल्ड ट्रम्प जवानी में रखते थे ऐसे शौक जिन्हे जानकर आपको होगी हैरानी, जानिए

दोस्तों जैसा कि सभी जानते हैं कि ट्रंप काफी समृद्ध घराने से ताल्लुक रखते हैं ऐसे में राजनेता बनने से पहले उनकी लाइफस्टाइल किसी राजा जैसी होती थी। ट्रंप एक सफल बिजनेस मैन रह चुके हैं और उन्हें लग्जरी लाइफ जीने का काफी शौक है।



बता दें कि डॉनल्ड ट्रंप को महंगी कारों और बाइक्स का काफी शौक है। ट्रंप के गैराज में दुनिया के सबसे महंगी कारों का एक कलेक्शन है और वो अपनी जवानी के दिन से ही महंगी कारों में चलना पसंद करते रहे हैं।

1. Mercedes-Benz SLR McLaren

डोनॉल्ड ट्रम्प के पास साल 2003 में पहली बार लॉन्च हुई मर्सेडीज़ और मैक्लॉरेन के कोलैबरेशन वाली दो दरवाज़ों वाली ग्रैंड टूरर लग्जरी कार Mercedes-Benz SLR McLaren भी रह चुकी है जिसका इंजन 617bhp की मैक्सिमम पावर जेनरेट करता है। इस कार में सुपरचार्ज्ड V8 इंजन लगाया गया था। आज इस कार की कीमत तकरीबन 1.50 करोड़ रुपये है।



2. Rolls-Royce Silver Cloud


ऐसा कहा जाता है कि ये डोनॉल्ड ट्रंप की पहली Rolls-Royce की कार है जो उन्होंने खरीदी थी। ये कार आज भी डॉनल्ड ट्रंप की परसनल फेवरेट है। इस कार के अलावा डॉनल्ड ट्रंप को लेटेस्ट अप तो डेट Rolls-Royce Phantom को भी चलाते हुए देखा जा चुका है।

आज के समय में रोल्स रॉयस Silver Cloud’s एक क्लासिक कार है। आज इस क्लासिक कार की कीमत तकरीबन GBP (ग्रेट ब्रिटेन पाउंड) 20,000-90,000, मतलब तकरीबन 83 लाख रुपये है।

3. Lamborghini Diablo


ट्रंप के पास 1997 की Lamborghini Diablo भी रह चुकी है जो कि एक सुपरकार है। ट्रंप पार्टी वगैरह में जाने के लिए इस कार का इस्तेमाल किया करते थे।


इस कार के लुक्स से लेकर इसके फीचर्स तक बेहद ही ख़ास है। नीले रंग की ये कार उस ज़माने में बेहद पसंद की जाती थी। अगर बात करें इस कार की कीमत की तो ये तकरीबन 2.50 करोड़ रुपये है।

4. Tesla Roadster


दिग्गज इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी Tesla की Roadster भी ट्रंप के कार कलेक्शन में शामिल है। ये एक स्पोर्ट्स कार है जो पूरी तरह से ईको फ्रेंडली है और किसी भी तरह से पर्यावरण को नुकसान नहीं पहुंचाती है।

No comments