विकेटकीपर बल्लेबाज को लेकर भड़का पूर्व इंडियन विकेटकीपर का गुस्सा माही को लेकर निकाली जुवानी भड़ास
बीसीसीआई :- दिग्गज विकेटकीपर सैयद किरमानी (Syed Kirmani) ने भी पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) के क्रिकेट से दूर रहने पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि टीम इंडिया (Team India) और क्रिकेट में वापसी को लेकर धोनी की खामोशी समझ से परे है. किरमानी ने कहा कि धोनी का यह तरीका सही नहीं है. वह एक महान कप्तान और खिलाड़ी हैं उन्हें बताना चाहिए कि वह पिछले छह महीने से मैदान पर क्यों नहीं उतरे. बता दें कि वर्ल्ड कप 2019 में भारत के न्यूजीलैंड से सेमीफाइनल में हारने के बाद से ही धोनी क्रिकेट से दूर हैं. पहले उन्होंने सेना के साथ काम करने के लिए आराम लिया था और फिर उन्होंने खुद को चयन के लिए अनुपलब्ध बताया था।
किरमानी ने केएल राहुल को विकेटकीपर की जिम्मेदारी दिए जाने को खतरनाक कदम बताया. उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है कि भारत के पास विकेटकीपिंग बल्लेबाज के तौर पर विकल्प नहीं है. टीम में ऋषभ पंत हैं ही. इसके अलावा दिनेश कार्तिक और ऋद्धिमान साहा भी मौजूद हैं. विकेटकीपिंग जैसा विशेषज्ञता पूर्ण काम किसी माहिर खिलाड़ी को ही सौंपा जाना चाहिए।
No comments