फोन पर अबू सलेम की आवाज सुनकर ही फिदा हो गयी ये थी खूबसूरत अभिनेत्री
दोस्तो आज हम आपको बॉलीवुड की एक ऐसी अभिनेत्री के बारे मे बताते हैं, जो सिर्फ आवाज सुनकर फिदा हो गई थी, और बिना शादी के ही साथ रहने लगी थी। इस अभिनेत्री का नाम है मोनिका बेदी।
मोनिका बेदी बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री रह चुकी हैं। साल 1995 मे रिलीज हुई फिल्म 'सुरक्षा' से अपने करियर की शुरुआत करने वाली मोनिका ने 'एक फूल तीन कांटे', 'काला समराज्य' और 'जोड़ी नंबर 1' जैसी कई फिल्मों मे काम किया था। इनकी बेहतरीन अदाकारी और खूबसूरती के लाखों दीवाने थे।
लेकिन इसी बीच मोनिका अपने लव अफेयर को लेकर चर्चा मे रहने लगी, इनका अफेयर माफिया अबू सलेम से था। अपने इसी लव अफेयर की वजह से इनका करियर बर्बाद हो गया। रिपोर्ट के मुताबिक मोनिका पहली दफा फोन पर सलेम के संपर्क में आईं थीं। उस समय मोनिका दुबई में एक स्टेज शो करने गईं थीं। मोनिका के मुताबिक स्टेज शो के पहले अबू नाम बदलकर बातें करता था। लेकिन उसके बात करने का अंदाज ऐसा था कि पहली मुलाकात से पहले ही वो उसे पसंद करने लगी थीं।
मोनिका बेदी बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री रह चुकी हैं। साल 1995 मे रिलीज हुई फिल्म 'सुरक्षा' से अपने करियर की शुरुआत करने वाली मोनिका ने 'एक फूल तीन कांटे', 'काला समराज्य' और 'जोड़ी नंबर 1' जैसी कई फिल्मों मे काम किया था। इनकी बेहतरीन अदाकारी और खूबसूरती के लाखों दीवाने थे।
लेकिन इसी बीच मोनिका अपने लव अफेयर को लेकर चर्चा मे रहने लगी, इनका अफेयर माफिया अबू सलेम से था। अपने इसी लव अफेयर की वजह से इनका करियर बर्बाद हो गया। रिपोर्ट के मुताबिक मोनिका पहली दफा फोन पर सलेम के संपर्क में आईं थीं। उस समय मोनिका दुबई में एक स्टेज शो करने गईं थीं। मोनिका के मुताबिक स्टेज शो के पहले अबू नाम बदलकर बातें करता था। लेकिन उसके बात करने का अंदाज ऐसा था कि पहली मुलाकात से पहले ही वो उसे पसंद करने लगी थीं।
मोनिका की मानें तो फोन पर हमारी बातें होती थीं, लेकिन मुझे लगता था कि कहीं न कहीं हम-दोनों के बीच कोई कनेक्शन जरूर है, और धीरे-धीरे मैं उसके प्यार मे पड़ गई, और पूरे दिन उसके फोन का बेसब्री से इंतजार करने लगी थी। और जब फोन नहीं आता तो मैं व्याकुल हो उठती थी। हम दोनों एक दूसरे से खूब प्यार करने लगे थे, और दोनों एक साथ कई रातें भी बिताई थीं, और कई बार संबंध भी बनाए थे।
हालांकि उस समय मोनिका को अबू सलेम के अतीत के बारे मे कुछ नहीं जानती थीं, और अबू सलेम को एक नेक और दयालु इंसान मानती थीं। मोनिका ने बताया जब हम पुर्तगाल में गिरफ्तार हुए, उसके बाद मुझे अबू की असलियत के बारे मे मालूम हो पाया था। मोनिका बेदी अपने हिस्से की सजा काटकर रुपहले परदे पर कमबैक कर चुकी हैं। मोनिका को फर्जी पासपोर्ट के लिए सजा हुई थी। फिलहाल मोनिका अपना करियर टीवी इंडस्ट्री में जमाने मे लगी हुई हैं।
No comments