Breaking News

इंडिया टीम वेस्टइंडीज पर टूटी महाकाल बनकर तीनो T-20 मैचो में किया सफाया


तीसरे आधिकारिक टी-20 मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ भारत ने 3-0 से सीरीज  जीतकर    वेस्टइंडीज   को क्लीन स्वीप कर दिया। कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत बेहद खराब रही। 




सलामी बल्लेबाज एविन लुईस 10 रन और सुनील नरेन 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। वेस्टइंडीज के लिए  कीरोन पोलार्ड ने 45 गेंदों में 58 रनों की पारी खेली। रोवमेन पॉवेल ने 20 गेंदों में 32 रन बनाए। वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 146/6 रन बनाए।


पंत की आतिशी पारी से जीता भारत, पांड्या बने मैन ऑफ द सीरीज, देखें टॉप-7 बल्लेबाज-गेंदबाज






इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को शुरुआत में ही दो झटके लग गए। लोकेश राहुल 20 रन और शिखर धवन 2 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद तीसरे विकेट के लिए कप्तान विराट कोहली और ऋषभ पंत के बीच 106 रनों की साझेदारी हुई। कोहली ने 45 गेंदों में 59 रनों की पारी खेली तो वहीं ऋषभ पंत ने 42 गेंदों में नाबाद 65 रन बनाकर टीम को 7 विकेट से मैच जिता दिया। भारत ने 19.1 ओवर में 150/3 रन बनाए।
भारत के लिए गेंदबाजी में दीपक चाहर ने 3 ओवर में 4 रन देकर 3 विकेट लिए। इसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।






क्रुणाल पांड्या बने मैन ऑफ द सीरीज
3 टी-20 मैचों की सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले क्रुणाल पांड्या को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया। पांड्या ने इस सीरीज में बल्ले से 32 रन बनाये और गेंदबाजी में 3 विकेट लिए।

No comments