स्मार्टफोन कम्पनियों में मची सबसे सस्ते स्मार्टफोन की होड़ ये रहा सबसे आगे
दोस्तो आज हम आपको इस आर्टिकल में हम सबसे सस्ते 5G स्मार्टफोन के विषय में बात करने वाले हैं। वनप्लस, हुआवेई और सैमसंग पहले ही अपने 5G स्मार्टफोन का जिक्र कर चुके हैं लेकिन इन कंपनियों के 5G स्माटफोन फ्लैगशिप स्मार्टफोन होंगे जिनके कीमत बजट सेगमेंट की कीमत से 3 गुना ज्यादा होगी। इसके अलावा कुछ कंपनी ऐसी भी है जो बजट सेगमेंट के स्मार्टफोन में 5G कैपेबिलिटीज देने की तैयारी कर रही। दरअसल, हम बात कर रहे हैं चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो की।
इस विषय में ज्यादा जानकारी देते हुए आपको बताना चाहेंगे रियलमी और वीवो जैसी कंपनियां किफायती 5G स्मार्टफोन्स लाने की तैयारी कर रही हैं, ताकि इन्हें आम जनता तक पहुंचाया जा सके. रिलयमली द्वारा कम कीमत में 5G फोन्स लाने की योजना सामने आई थी. लेकिन ऐसा लग रहा है कि रियलमी से पहले ही Vivo अब तक सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन लाने की तैयारी पूरी कर चुका है और इसे iQOO Pro 5G के रूप में लॉन्च किया जा सकता है।
दरअसल इस बात की जानकारी खुद कंपनी के द्वारा ही दी गई है की। रियलमी 5G स्मार्टफोन पर कार्य कर रही है। रियलमी के सीईओ माधव सेठ ने इस ओर इशारा किया था कि भारत में 5G सेवाओं की लॉन्चिंग से पहले ही कंपनी किफायती 5G फोन लॉन्च कर सकती है।
आपकी जानकारी के लिए बता दे iQOO VP Feng Yufei के वीबो पोस्ट के मुताबिक iQOO Pro 5G 22 अगस्त को चीन में लॉन्च होने के बाद बाजार का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन होगा. फिलहाल VP ने इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया है. कयास लगाए जा रहे हैं कि ये एक मिड-रेंज स्मार्टफोन हो सकता है. अगर ये फोन लॉन्च होता है तो चीन समेत जिन भी बाजारों में iQOO Pro की जाएगी, वहां 5G फोन्स को तेजी से अपनाया जा सकता है. चलिए अब आपको इस स्मार्टफोन में मिलने वाले सभी संभावित स्पेसिफिकेशंस के बारे में विस्तार से बता देते हैं।
सबसे पहले बात करते हैं फोन में मिलने वाली डिस्प्ले की, स्मार्टफोन में वॉटरड्रॉप नॉच के साथ 6.41-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा. साथ ही उन पहले स्मार्टफोन्स में से होगा, जिनमें स्नैपड्रैगन 855 Plus प्रोसेसर मिलेगा. साथ ही इसमें 12GB तक रैम और 512GB तक इंटरनल मेमोरी दी जा सकती है. इस स्मार्टफोन में 48MP + 13MP + 12MP ट्रिपल रियर कैमरा और 44W फास्ट चार्जिंग।
No comments